हरियाणा: क्लर्क की नौकरी के नाम पर 25.50 लाख की ठगी

हरियाणा के नारनौल में तीन लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हसनपुर निवासी लालू प्रसाद, कलवाड़ी निवासी श्यामसुंदर और नारनौल के मोहल्ला नलापुर निवासी विनोद ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने सोनीपत के दीपक, पंकज व अमित समेत पांच पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस शिकायत में बताया कि लालू प्रसाद की अक्तूबर 2021 में सोनीपत निवासी दीपक व सोनीपत के अगवानपुर निवासी अमित से मुलाकात हुई। इस दौरान दीपक ने बताया कि वह इनकम टैक्स दिल्ली में नौकरी करता है। वह उसे दिल्ली नगर निगम में क्लर्क के पद नौकरी लगवा देगा। इसके लिए दीपक ने 10 लाख रुपये मांगे। लालू प्रसाद आरोपी दीपक को फरवरी 2022 में पार्क गली नारनौल में स्थित अपनी दुकान पर दो लाख रुपये की नकद दी। इसके बाद बाकी के रुपये 6,47,300 रुपये आरोपी दीपक, पंकज, अमित व अन्य के फोन-पे पर तीन मई से 15 जून 2022 के बीच भेजे।

वहीं 1,52,700 रुपये आरोपी दीपक को अपनी दुकान में दिए। पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपियों ने फर्जी लिस्ट तैयार कर 13 सितंबर 2022 को पीड़ित के पास मोबाइल पर भेजी। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर 29 नवंबर को भेज दिया लेकिन आरोपियों ने कहा कि अभी वेटिंग में नाम है और पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। इसलिए दोबारा ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर ज्वाइनिंग लेटर पीड़ित को दे दिया। इसके बाद पीड़ित को न तो नौकरी मिली और न ही रुपये।

श्यामसुंदर के लड़के को नौकरी लगवाने के नाम 7.5 लाख रुपये ठगे
पुलिस शिकायत में बताया कि लालू प्रसाद का मामा कलवाड़ी निवासी श्यामसुंदर और नारनौल के मोहल्ला नलापुर निवासी विनोद वर्मा भी उसकी दुकान पर आते रहते थे। जिसकी वजह से आरोपियों ने उनके बेटे को भी नौकरी लगवाने का झांसा दे दिया। पीड़ित श्याम सुंदर ने आरोपी दीपक को अक्तूबर 2022 में 5,33,100 रुपये लालू प्रसाद की दुकान पर दिए और 2,16,900 रुपये फोन-पे पर 15 अक्तूबर से 11 मार्च 2023 के बीच भेजे। वहीं बाकी के 2,50,000 रुपये ज्वाइनिंग होने के बाद देने का आश्वासन दिया।

विनोद वर्मा से भी 8 लाख रुपये ठगे
नारनौल के मोहल्ला नलापुर निवासी विनोद वर्मा की आरोपी दीपक के साथ जनवरी 2023 में लालू प्रसाद की दुकान पर ही मुलाकात हुई। उसके बेटे को आरोपी ने दिल्ली नगर निगम में क्लर्क पद पर लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। इसके बाद पीड़ित ने लालू प्रसाद की दुकान पर 3,04,040 रुपये दुकान और 4,95,960 रुपये फोन-पे पर 27 जनवरी से 31 मई 2023 तक भेजे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर सोनीपत के अगवानपुर निवासी दीपक, पंकज, अमित के साथ सुभाष व नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button