हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवा सकती है हरियाणा पुलिस..!

पंचकूला कोर्ट से 6 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद हरियाणा पुलिस हनीप्रीत से लगातार पूछताछ कर रही है। इस केस की जिम्मेदारी पंचकूला की आईजी ममता सिंह ने संभाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। फिलहाल पुलिस की एक टीम हनीप्रीत को लेकर पंचकूला सेक्टर 23 की चंडी मंडी थाने से सेक्टर 20 थाने पहुंची। वहां से हनीप्रीत को बठिंडा ले जाया जा रहा है, जहां वो दो दिन तक छुपी हुई थी।haneypreet

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवा सकती है। इसके लिए पंचकूला कोर्ट में नार्को टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अर्जी लगाने की तैयारी में है। दरअसल, पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस के सवालों से बच रही है। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए पुलिस उसका नार्को टेस्ट करवाना चाहती है, जिसकी मांग एक पूर्व सेवादार ने भी की है।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है। जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे। हमें हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिली है। अभी तक के पूछताछ में हनीप्रीत बहुत कुछ नहीं बताया है। आईजी ममता सिंह का कहना है कि हनीप्रीत अभी हर बात से इंकार कर रही है। अभी तक उसने किसी आरोप को स्वीकार नहीं किया है। वह केवल यही कह रही है कि वह बेकसूर है। उसने कुछ नहीं किया है। इसीलिए हमें उसे रिमांड पर लेना पड़ा है।

अभी-अभी: इस बाबा ने किया बड़ा दावा– मेरे साथ हनीप्रीत ने गुजारी थी दो राते

3 अक्टूबर को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद आईजी ममता सिंह, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने दनादन सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पूछताछ का नतीजा सभी के लिए पहेली थी। हर कोई जानना चाहता था कि हनीप्रीत ने पुलिस के सामने कौन-कौन से राज उगले। बाबा के साथ रिश्तों पर क्या बोला है।

बताते चलें राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़कर रोती रही और खुद को बेकसूर बताती रही। हरियाणा पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 6 दिन हिरासत में ही उसे भेजा है। पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button