हरियाणा में हाई प्रोफाइल नामांकनों का दिन: रेसलर विनेश फोगाट का भरेंगी नामांकन
हरियाणा में कई दिग्गज उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और जींद की जुलाना सीट से रेसलर विनेश फोगाट का नाम शामिल है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कलानौर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला का नामांकन दाखिल करवाने रोहतक आएंगे। इसके साथ ही रोहतक शहर से प्रत्याशी भारत भूषण बतरा और कलानौर से प्रत्याशी शकुंतला खटक भी अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हुड्डा महम से प्रत्याशी बलराम दांगी के नामांकन के दौरान भी उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा कि हमने आप के साथ गठबंधन की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हमने कोशिश की, लेकिन शायद वे ऐसा नहीं चाहते थे। वहीं, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी और अपराध दर के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन है।
घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने किया नामांकन दाखिल
घरौंडा विधान सभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उनके साथ रहे। बड़े जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनके साथ रहे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा विधायक और प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण का नामांकन हुआ है, अब तक भाजपा के 60 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है, आज कल में सभी प्रत्याशी नामांकन करा देंगे।
कई हमारे विधायक हैट्रिक लगाने वाले हैं, हमारी सरकार भी हैट्रिक लगाएगी। जनता ने मन बना लिया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दल गठबंधन के साथी तलाश कर रहे हैं, उन्हें गठबंधन के लिए दल मिल नहीं रहे हैं, जो मिलता भी है, वह हाथ पीेछे खींच लेता है, इसलिए आज भी कांग्रेस का पिछला दस साल का प्रशासन लोगों याद है, भय का वातावरण था, हफ्ते लिए जाते थे, थाने चौकियां बिकते थे, इनकी बोलियां लगती थी।
सीएम सैनी ने दो महीने में इतनी घोषणाएं कर दी हैं, जो कांग्रेस के दस सालों के कार्यकाल पर भारी है। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पा रही है, प्रत्याशी निर्दलीय नामांकन कराने को विवश हो रहे हैं, उन्हें तैयारी का मौका तक नहीं मिल पा रहा है, यदि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाती है तो निर्दलीयों की लाइन लंबी हो सकती है।
उचाना से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ने नामांकन भरा
जींद जिले की उचाना सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बृजेंद्र सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र में मजबूत जनाधार रखने वाले उम्मीदवार माने जाते हैं। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे।
लोहारू से वित्तमंत्री जेपी दलाल और पंचकूला से विस स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने नामांकन भरा
इसी कड़ी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा के वित्तमंत्री जेपी दलाल ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। दलाल, भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है।
इसके अलावा पंचकूला से हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी नामांकन दाखिल किया। गुप्ता, पंचकूला के मौजूदा विधायक हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता के रूप में जाना जाता है।
पंचकूला से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने किया नामांकन
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद गुप्ता ने पंचकूला के बेला विस्टा चौक सेक्टर-5 में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।