हरियाणा सरकार का किसान हित में बड़ा फैसला, सामने आई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया

 हरियाणा के सीएम सैनी ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपए का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को पुराने बंद हो चुके ट्यूबवेलों काे दूसरी जगह लगाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेश में सभी फसलों को MSP पर खरीदेगी। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को लेकर की गई घोषणाओं पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों के लिए सरकार की तरफ से बहुत बड़ी सौगात है। जो सभी फसलों को MSP पर खरीदने जा रही है, इससे पहले भी हम 14 फैसले एसपी पर खरीदते थे।

उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार आई है, तब से किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है, इससे पहले की सरकार है के दौरान किसान धरने पर बैठते थे। हरियाणा के हर एक कोने में धरने होते थे।

जेपी दलाल ने किसानों के हित में बताया फैसला

वहीं वित्तमंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार जिन फसलों का MSP घोषित करती है, उन सभी को सरकार खरीदने का काम करेगी। ये किसान हित में बड़ा फैसला है। बाकी राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों को भी अपने राज्यों में किसानों की सभी फसलें खरीदनी चाहिए। क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान दोनों पार्टियां अपने आप को किसान हितेषी दिखा रहीं थी। अगर सारी सरकार MSP की घोषणा करदे तो, किसानों की मांगे पूरी हो जाएगी।

Back to top button