हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक्स हैंडल अकाउंट हैक
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अकाउंट से उनके फोटो के साथ कुछ पोस्टें भी हटाई गई हैं। हुड्डा के एक्स हैंडल पर 4.25 लाख फॉलोअर्स है।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक्स अकाउंट एक बार फिर हैक कर लिया गया। हैकर्स ने उनके एक्स अकाउंट से प्रोफाइल फोटो हटाकर वहां पर केवल डाॅट लगा दिया है।
करीब तीन साल पहले भी इसी तरह उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। उस समय भी उसे रिकवर किया गया था। हालांकि पूर्व सीएम के नजदीकियों का कहना है कि अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, साइबर एसपी अमित दहिया का कहना है कि अभी उनको शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का X अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। उनके अकाउंट से फोटो को हटाते हुए पिछले एक सप्ताह की कई पोस्ट भी हटाई गई है। अब उनके अकाउंट पर कांग्रेस के बधाई संदेश ही दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी साल 2021 में उनका अकाउंट हैक किया गया था। हालांकि उनकी टीम ने ही उसे रिकवर कर लिया था।
अभी उनके नजदीकियों का कहना है कि सोशल मीडिया टीम अकाउंट को रिकवर करने में लगी हुई है और जल्द ही कामयाबी मिल जाएगी। उनके अकाउंट पर करीब चार लाख लोग फालोअर्स हैं और हैकर्स ने करीब साढ़े तीन सौ लोगों को भी फालो किया है।
वहीं, एसपी साइबर पंचकूला अमित दहिया का कहना है कि उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।