हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने उठाई चुनाव तारीख बदलने की मांग
हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। बीते कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसे लेकर मोहन लाल बडोली ने कहा कि कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा का नाम नहीं है। अभी हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन हो रहा है, अभी और भी प्रक्रिया बाकी है। उन्होंने कहा कि नामों को लेकर बैठक हुई हैं, लेकिन अभी भी फाइनल लिस्ट के लिए मंथन जारी रहेगा।
मोहन लाल बडोली ने कहा कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा।
0 सितंबर को मिलाकर 6 दिन की छूट्टियां मनाने बाहर जा सकते हैं- BJP
28 सितंबर | शनिवार |
29 सितंबर | रविवार |
1 अक्टूबर | मतदान की वजह से छुट्टी |
2 अक्टूबर | गांधी जयंती |
3 अक्टूबर | महाराजा अग्रसेन जयंती |
मोहन लाल बड़ौली ने लेटर में लिखा कि ये छुट्टी का समय होता है और काफी लोग बाहर चले जाते हैं। 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है, इसका इफेक्ट वोटिंग पर पड़ेगा। हरियाणा का विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मोहनलाल बडोली ने कहा कि अगर कोई कानूनी अड़चन हैं तो उसको दूर करना चाहिए और सेशन बुलाना चाहिए।