हरियाणा: जींद में जिला परिषद की बैठक लगातार तीसरी बार रद्द

जींद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। तीन दिन पहले विरोधी गुट के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला, पार्षद प्रतिनिधि जसमेर रजाना समेत कुछ पार्षद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल से मिले थे।

जींद में जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए बुलाई गई बैठक लगातार तीसरी बार स्थगित हो गई है। इस बार भी बैठक में उपायुक्त (डीसी) साहब नहीं पहुंचे, जिससे प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बैठक के स्थगित होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

मंगलवार को जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए दोपहर 12 बजे डीआरडीए हॉल में बैठक बुलाई गई थी। इससे पहले 13 दिसंबर और 22 जनवरी को भी बैठकें इसी कारण स्थगित हो चुकी हैं। इस बार बैठक हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही थी, और डीसी ने भी अदालत को बैठक में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।

बैठक स्थगित होने से नाराजगी
बैठक की तारीख हाईकोर्ट से लेकर आईं जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा ने डीसी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। परिषद में चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए 25 में से 17 पार्षदों का बहुमत जरूरी है।

राजनीतिक हलचल तेज
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। तीन दिन पहले विरोधी गुट के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला, पार्षद प्रतिनिधि जसमेर रजाना समेत कुछ पार्षद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल से मिले थे। इस बैठक में रणनीति पर चर्चा की गई थी।

Back to top button