हरियाणा: 52 घंटे से चरखी दादरी में आयकर विभाग का डेरा

वीरवार सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक ऑयल मिल में भी दबिश दे दी।

दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम पिछले 52 घंटों से चरखी दादरी जिला में डेरा डाले हुए है। मंगलवार सुबह 7 बजे से अटेला कलां जोन स्थित माइनिंग कंपनी में जांच चल रही है जबकि वीरवार सुबह दो गाड़ियों में सवार टीम ने शहर के चिड़िया रोड स्थित ऑयल मिल में दबिश दी। इतना ही नहीं टीम मालिक के प्रतिष्ठान पर भी पहुंची।

बता दें कि दिल्ली से मंगलवार सुबह आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम दादरी पहुंची थी। टीम माइनिंग कंपनी के कार्यालय समेत मालिकों के प्रतिष्ठानों और उनके रिश्तेदार के यहां भी पहुंची। इतना ही नहीं मंगलवार सुबह से ही टीम अटेला कलां माइनिंग जोन में डेरा डाले हुए है। वहीं, वीरवार सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक ऑयल मिल में भी दबिश दे दी।

इसके साथ ही टीम ऑयल मिल मालिक के चंपापुरी स्थित प्रतिष्ठान पर भी पहुंची। हालांकि टीम के किसी सदस्य ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। टीम ऑयल मिल के अंदर और मालिक के प्रतिष्ठान पर जांच करने में जुटी है।

Back to top button