हरियाणा: CRPF जवानों ने शहीद की बेटी का किया कन्यादान

जींद जिले के उचाना के छातर गांव में शनिवार को शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी हुई। वधू पक्ष की ओर से सीआरपीएफ की टुकड़ी ने बरात का स्वागत किया। शहीद सतीश की बेटी की शादी में पिता की कमी महसूस न हो, इसके लिए ग्रुप सेंटर सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल व अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार व जवान पहुंचे। गांव में सुबह ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पहुंचने से शादी का माहौल बदल गया।

2015 में शहीद हुए थे पिता सतीश

जानकारी के मुताबिक छातर गांव निवासी सतीश कुमार सीआरपीएफ में सिपाही थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को राज भाग थाना कठुआ जम्मू में शहीद हो गए थे। शहीद की बेटी निशा की शादी की जानकारी ग्रुप सेंटर सोनीपत को लगी तो उन्होंने बेटी की शादी में पिता की हर भूमिका निभाने की ठानी। शादी के दिन 23 नवंबर को छातर गांव में सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। यहां पर बरात आने से लेकर विदाई तक हर सैनिक मुस्तैद रहा।

Back to top button