हरियाणा: गांव पहुंचा सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर, असम में हुई हार्ट अटैक से मौत

हरियाणा के जवान की असम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान सीआरपीएफ में तैनात था। आज रजनीश का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा।

रजनीश की मौत की खबर सुनते ही गांव में दौड़ी शोक लहर
जानकारी के मुताबिक इंद्री हलके के गांव पंजोखरा के रहने वाले रजनीश कुमार जो कि सीआरपीएफ में हैड कांस्टेबल था। जिनकी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसके पार्थिव शरीर को आज उनके गांव में लाया गया है। जहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीआरपीएफ के जवान के टुकड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है। गांव में रजनीश की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक लहर दौड़ गई।

2003 में CRPF में भर्ती हुआ था रजनीश
बता दें कि रजनीश कुमार का जन्म 1984 में हुआ था और उन्होंने 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में उनकी असम में ड्यूटी थी और वह मेडिकल कोर्स पर गया हुआ था, जहां पर उसकी हार्ट अटैक के दौरान मौत हो गई है। रजनीश के दो बच्चे हैं। लड़की की उम्र 14 साल व लड़के की उम्र 10 साल है। रजनीश कुमार का एक भाई और है जो कि कुरुक्षेत्र नगर निगम में नौकरी करता है।

Back to top button