हरियाणा कांग्रेस पहुंची HC, चुनाव में EVM हैकिंग को लेकर लगाई याचिका…

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। सारे एग्जिट पोल को झुठलाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। सरकार को बने हुए करीब दो महीने होने वाले है लेकिन कांग्रेस के नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे है। अब ईवीएम हैक का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है।

प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान के नाम से कांग्रेस ने याचिका दायर कर भाजपा पर ईवीएम हैक कर गड़बड़ी करने के आरोप लगा मामले की जांच की मांग भी की है। याचिका में कांग्रेस ने कई सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जताई और भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए। हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से ठीक पहले किसानों के खाते में पैसे डाले, युवाओं को नौकरियां दी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। याचिका में कहा है कि कई सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई, क्योंकि कई ईवीएम की बैटरी भाजपा 90 और 100 प्रतिशत चार्ज थी। 

कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट केसी भाटिया ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी को आधार बनाते हुए यह याचिका दायर की गई है। कई सीटों पर भाजपा ने ईवीएम को हैक किया और परिणाम अपने पक्ष में कर लिए। इतना ही नहीं अधिकारियों को डराया और धमकाया गया। 

व्हाट्सएप मैसेज का याचिका में जिक्र नहीं

बता दें कि दो दिन पहले ही प्रेदशाध्यक्ष उदयभान की तरफ से हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया को मिले 14 सीटों पर कांग्रेस की हार के व्हाट्सएप संदेश को याचिका में आधार नहीं बनाया गया। केसी भाटिया का कहना है कि चूंकि यह अभी जांच का मामला है, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते। व्हाट्सएप संदेश में सुबह 7.30 बजे दावा किया था कि कांग्रेस की ये सीटें आ रही हैं और परिणाम भी इसी के मुताबिक आया।

Back to top button