हरियाणा : भाजपा विधायक दल की बैठक आज

आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इससे पहले बैठक केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई थी। यह बैठक शाम 5 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर सहमति ली जाएगी। 

बता दें कि स्पीकर के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम सबसे आगे है। पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा का नाम भी चर्चाओं में है। डिप्टी स्पीकर के लिए घनश्याम दास अरोड़ा का नाम लगभग तय है, जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का नाम भी चल रहा है। 25 अक्टूबर यानी शुक्रवार को विशेष विधानसभा सत्र होगा।स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर मुहर लगेगी। चयन के बाद राज्यपाल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद ही विधायक पदभार ग्रहण करेंगे। दिवाली के बाद फिर विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा। सत्र की अवधि तीन से चार दिन की हो सकती है। सत्र के दौरान सदन में कई अहम बिल पेश होंगे। रिटायरमेंट तक नौकरी की गारंटी का विधेयक व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश होगा।

Back to top button