हरियाणा: चूल्हे पर बिरयानी चढ़ाकर सोना पड़ा महंगा, दम घुटने पर मासूम बच्ची की मौत
रेवाड़ी शहर के विकास नगर में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बंद कमरे में गैस चूल्हे पर कूकर में बिरयानी चढ़ाकर एक युवक सो गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बंद कमरे में ऑक्सीजन खत्म होने से उसकी एक साल की बच्ची की मौत हो गई। उसकी व पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बिहार का विपिन कुमार अपनी पत्नी सुरुचि व एक वर्षीय बेटी प्रिया के साथ शहर के कालाका रोड स्थित विकास नगर में किराए के मकान में रहता है। विपिन बिरयानी की रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार सुबह उसने कुकर में बिरयानी चढ़ा दी और कुछ देर के लिए दोबारा सो गया, लेकिन उसकी नींद नहीं खुली। जब आसपास रहने वाले लोगों को मकान से जलने की बदबू आई तो उन्होंने विपिन के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में विपिन, उसकी पत्नी व एक साल की बच्ची बेहोश पड़े थे। लोगों ने तीनों को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची प्रिया को मृत घोषित कर दिया गया। विपिन व उसकी पत्नी को आईसीयू में रखा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस भी जांच में जुट गई। डॉक्टर ने कहा कि कमरे में लगातार गैस जलने और कूकर की सीटी के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई होगी जिससे ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। उक्त गैस सांस लेने से शरीर में जाने के कारण आदमी का दम घुट जाता है।