हरियाणा: सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने तैयार किया खास प्लान

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए खास प्लान तैयार किया है। अगले एक साल में एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट सड़कें), ओडीआर (अदर डिस्ट्रिक्ट सड़कें) और स्टेट हाईवे से जुड़ी सड़कों पर 4200 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को बताया कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रदेश स्तर पर योजना तैयार की गई है। इस पैसे का इंतजाम 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए जाने वाले वार्षिक बजट में किया जाएगा। वित्त विभाग को रिपोर्ट तैयार करके भेज दी गई है।
सड़कों के काम को पांच चरणों में बांटा गया है। पहली प्राथमिकता सड़कों की मरम्मत रहेगी। दूसरे चरण में जिलों के अधिकारियों द्वारा की गईं सिफारिशों पर मरम्मत का काम होगा। तीसरे चरण में उन सड़कों का विस्तार किया जाएगा जिनकी सिफारिश विधायक करेंगे। वहीं चौथे चरण में अधिकारियों द्वारा सड़कों के विस्तार की लिस्ट पर काम होगा। नई सड़कों का निर्माण पांचवें चरण में होगा।