हरियाणा: झज्जर में वाटर टैंक में डूबने से 7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव में इस हादसे से गमगीन माहौल है।
झज्जर जिले के गांव पलड़ा में एक दर्दनाक हादसे में 7 साल के मासूम की पानी के वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देवांश (पुत्र जयप्रकाश) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वॉटर टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस जांच अधिकारी जापान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि देवांश गांव के स्टेडियम में खेलने गया था। खेल के दौरान वह पास की वाटर डिग्गी के किनारे हाथ-मुंह धोने पहुंचा, जहां पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।