हरियाणा: 55 लाख बच्चे एक साथ करेंगे ये खास काम
हरियाणा सरकार ने स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी, 2025) तक आयोजित होने वाले ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार’ कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार राज्य के 55 लाख से अधिक स्कूली बच्चे स्कूलों में एक समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। इस कार्यक्रम को स्वस्थ जीवन शैली, बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
योग आयोग, हरियाणा सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि स्कूलों में योग संबंधी गतिविधियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा योग आयोग नोडल एजेंसी है, जिसके द्वारा योग संबंधी सभी गतिविधियां आयोजित कराई जाती हैं।
वेबसाइट पर छात्रों का अधिकतम पंजीकरण: राज्य के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 18 जनवरी 2025 को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन करवाने और सूर्य नमस्कार वेबसाइट suryanamaskarharyana.in पर अधिकतम पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने बारे निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के जरिए बच्चों को योग और सूर्य नमस्कार की महत्ता समझाई जाएगी।
यह कदम न केवल उनके स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि योग के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। राज्य सरकार का यह प्रयास बच्चों को अनुशासित, सकारात्मक और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करेगा। इस पहल को राज्यभर में योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। हरियाणा सरकार का यह प्रयास बच्चों और परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की ओर प्रेरित करेगा।