Hartalika Teej पर लगाएं ये Latest Mehndi Designs

हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा है इसलिए यहां कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स दी गई हैं। ये डिजाइन्स हाथों को खूबसूरत और आकर्षक बनाती हैं। इस बार इन्हें जरूरी ट्राई करें।

हरतालिका तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इन दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसलिए यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है।

मेहंदी के बिना हर सुहागिन महिला का शृंगार अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी हरतालिका तीज के मौके पर मेहंदी की लेटेस्ट और एकदम यूनिक डिजाइन खोज रही हैं, तो हम आपके लिए ऐसी ही कुछ ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं।

तीज स्पेशल डिजाइन-1
अगर आप तीज के लिए मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो हाथों में बीच फूल वाली ये डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। हाथों में बीचों-बीच फूल और उसके आसपास बनी बेल-बूटी आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। इस डिजाइन को लगाना बेहद आसान है और यह झटपट बन जाती है।

तीज स्पेशल डिजाइन-2
अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और शुभन की मेहंदी लगाने के लिए कोई सिंपल और डिसेंट डिजाइन खोज रही हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए बिल्कुल सही है। बेहद सादगी भरी यह डिजाइन आपके हाथों को खूबसूरत तो बनाएगी ही, साथ ही ऑफिस के लिए भी यह परफेक्ट रहेगी और हर तरह के आउटफिट के साथ मेल खाएगी।

तीज स्पेशल डिजाइन-3
अगर आप फ्रेंच मेहंदी लगाना पसंद करती हैं और इसी स्टाइल में कोई डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए बिल्कुल सही है। यह फ्रेंच स्टाइल मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन है, जिनमें कलाई से डिजाइन बनाते हुए एक उंगली तक इसे पूरा कंप्लीट करने पर बेहद खूबसूरत लुक मिलता है।

तीज स्पेशल डिजाइन-4
अगर आप इन दिनों ट्रेंड में चल रही मिनिमल मेहंदी डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। हथेली पर चेक्स वाली डिजाइन दिखने में बेहद सुंदर और क्लासी लगती है। साथ ही इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। इस मेहंदी डिजाइन को लगाने के बाद हर कोई आपकी तरीफ करता नजर आएगा।

तीज स्पेशल डिजाइन-5
तीज के मौके पर आप ट्रेडिशनल भरमा मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसे लगाना थोड़ा से मुश्किल और टाइम टेकिंग होता है, लेकिन अगर आप फुल फेस्टिव वाइव्स पाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें। फूल, मोर, पत्ती और बूटों को मिलाकर बनी यह मेहंदी डिजाइन आपको खूबसूरत लुक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button