बहन सोनम कपूर को शादी में हर्षवर्धन देंगे ये खास तोहफा

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की खबरें हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। 8 मई को सोनम शादी के बंधन में बंध जाएंगी । सोनम की शादी के बारे में जब उनके भाई हर्षवर्धन कपूर से पूछा कि वह अपनी बहन को क्या तोहफा देने वाले हैं?
अपनी फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के प्रमोशन के लिए पहुंचे हर्षवर्धन कपूर से जब बहन की शादी में गिफ्ट के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि वह अभी कंगाल हैं। उन्होंने आगे बात को मजाक में कहा, जिस तरह की फिल्में मैं कर रहा हूं, उनमें मुझे ज्यादा फीस नहीं मिल रही है। इसलिए मैं सिर्फ अपनी बहन को ढेर सारा प्यार ही दे सकता हूं।
हर्षवर्धन से आगे जब सोनम की शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल भावेश जोशी के प्रमोशन में बिजी है इसलिए तैयारियों के बारे में ज्यादा पता नहीं है। पर वह बहुत खुश हैं कि उनकी बहन की शादी हो रही है। उन्होंने कहा कि आंनद काफी अच्छे लड़के हैं और उनकी बहन की पसंद अच्छी है।
बता दें, हर्षवर्धन इस समय अपनी फिल्म भावेश जोशी के प्रमोशंस में बिजी हैं। इस फिल्म में वह एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम के दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली, ताकि वह एक सुपर हीरो की तरह फिल्म में लड़ सके।