Harmanpreet Kaur ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कौर ने चेस्‍टर ली स्‍ट्रीट में खेले गए तीसरे मुकाबले में 84 गेंदों में 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर का सातवां जबकि इंग्‍लैंड की धरती पर तीसरा शतक जमाया। हरमनप्रीत कौर इंग्‍लैंड की धरती पर तीन वनडे शतक जमाने वाली पहली विदेशी महिला बैटर बनीं। कौर ने पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज और मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। राज और लेनिंग में इंग्‍लैंड में दो वनडे शतक जमाए हैं।

विदेशी खिलाड़‍ियों के इंग्‍लैंड में शतक

नामशतकपारियां
हरमनप्रीत कौर328
मेग लेनिंग219
मिताली राज239

हरमन ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

हरमनप्रीत कौर ने केवल 82 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। भारतीय महिला इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज वनडे शतक रहा। यह रिकॉर्ड स्‍मृति मंधाना के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने इस साल की शुरुआत में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ महज 70 गेंदों में शतक जमाया था।

सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाली भारतीय महिला बैटर
स्‍मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, 70 गेंदें, राजकोट
हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्‍लैंड, 82 गेंदें, चेस्‍टर-ली-स्‍ट्रीट
हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 85 गेंदें, बेंगलुरु
जेमिमा रॉड्रिग्‍ज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 89 गेंदें, कोलंबो

हरमन की एक और उपलब्धि

हरमनप्रीत कौर भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में 4000 या ज्‍यादा रन बनाने वाली तीसरी महिला बैटर बन गई हैं। मिताली राज और स्‍मृति मंधाना उनसे पहले यह आंकड़ा पार कर चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर इंग्‍लैंड की जमीन पर 1000 या ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला बैटर बनीं।

भारत ने जीती सीरीज

हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को तीसरे व अंतिम वनडे में 13 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button