हरियाणा: राज्य में खुलेंगे 10 नए औद्योगिक क्षेत्र, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

हरियाणा में जल्द ही 10 नए औद्योगिक क्षेत्र और एक रिहायशी क्षेत्र के निर्माण के लिए काम शुरू हो गया है। सरकार ने इसके लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिटेल में पढ़ें खबर…

हरियाणा में 10 नए औद्योगिक क्षेत्र और एक रिहायशी क्षेत्र विकसित करने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने 35,500 एकड़ जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 अगस्त तक पोर्टल पर किसानों से जमीन बेचने के लिए आवेदन मांगे गए थे। किसानों ने जिन जमीनों को बेचने के लिए आवेदन किए हैं उनका अगले 15 दिन में नक्शों से मिलान कर ब्योरा तैयार होगा।

सरकार ने फरीदाबाद में 4500 एकड़ नियोजित रिहायशी जमीन खरीदने के लिए आवेदन मांगे थे। यह जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से खरीदी जाएगी। इसी तरह से हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों की बसावट के लिए 31 हजार एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी ने संयुक्त रूप से किसानों से भूमि बेचने के आवेदन लेने के लिए ई-भूमि पोर्टल खोला था।

एचएसआईआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. यश गर्ग का कहना है कि किसानों के जमीन बेचने के आवेदनों का पूरा ब्योरा तैयार होने के बाद सरकार को पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद सरकार तय करेगी कि दोबारा से जमीन बिक्री के लिए पोर्टल खोलने हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button