अभी अभी: हार्दिक पटेल लगा सबसे बड़ा झटका, इन तीन बड़े साथियों ने थामा भाजपा का हाथ

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के दो और साथी केतन पटेल, अमरीश व श्वेता पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। केतन ने हार्दिक पर हवसखोर होने व आंदोलन के नाम पर पैसा बनाने का आरोप लगाया है। उधर वरिष्ठ नेता आई के जाडेजा का टिकट कटने से क्षत्रिय राजपूत समाज ने भाजपा कार्यालय श्रीकमलम पहूंचकर नाराजगी जताई।नेता हार्दिक पटेल

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार केतन पटेल,अमरीश पटेल शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। महिला नेता श्वेता पटेल ने भी पाटीदार आदोलन पर मुद्दे से भटकने का आरोप लगाते हुए अब भाजपा का दामन थाम लिया है।

श्वेता ने कहा किसी एक पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आंदोलन नहीं किया था, आरक्षण आंदोलन अब धन संग्रह कार्यक्रम बन गया है।

केतन ने कहा कि हार्दिक हवसखोर है, आरक्षण अब उनके लिए मुद्दा नहीं रह गया अब टिकट पाना ही उनका लक्ष्य है। हार्दिक की सेक्स सीडी पर केतन ने कहा निजता पर हमला बताकर हार्दिक खुद इसके सही होने की बात मान रहा है।

कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलनकारियों को दिल्ली बुलाकर मिलने का समय नहीं दिया जिसके बाद पाटीदार नेता दिनेश बामणिया ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।

इसे भी पढ़े: अब जल्द ही बढ़ सकता हैं ठंड का प्रकोप, पहाड़ों पर बर्फबारी हुई शुरू

शनिवार को वडोदरा पहुंचे कपिल सिब्बल ने उनसे एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की लेकिन टिकट व पाटीदारों के समर्थन पर पेंच फंस गया है।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा से उम्मीदवार बनाने के बाद पाटीदार संकलन समित के बैनर तले मेहसाणा में शक्ति प्रदर्शन किया। गत दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां रोड शो किया जिसके जवाब में नितिन का यह शक्ति प्रदर्शन था।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के साथ ही नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है, पूर्व मंत्री तथा स्वर्णजयंती योजना अमलीकरण समिति के अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आई के जाडेजा ने वढवाण सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी।

उन्होंने कहा कि 2012 में उन्हें संगठन का काम करने को कहा गया था जिसे उनहोंने पूरी प्रमाणिकता से निभाया। इस बार समर्थकों को टिकट की उम्मीद थी लेकिन प्रथम सूची में किसी ओर को प्रत्याशी बनाने से समर्थक नाराज हैं।

फिल्म पदमावती व गौचरभूमि विवाद को लेकर राजपूत पहले ही आग बबूला हैं अब जाडेजा के टिकट की चिंता ने उनकी नाराजगी बढा दी है। समर्थक चाहते हैं जाडेजा को ध्रांगध्रा से प्रतयाशी बनाया जाए।

भाजपा ने वढवाण से विधायक वर्षा दोशी के स्थान पर धनजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है, धनजी एक नामी उद्यमी हैं तथा उनके यहां आयकर का छापा भी पड चुका है।

कोढीनार से टिकट कटने की आशंका के चलते विधायक व संसदीय सचिव जेठाभाई सोलंकी प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे।

वाघोडिया से विधायक मधु श्रीवास्तव, पादरा में दिनेश पटेल को टिकट देने को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है।

केन्द्रीय मंत्री मनसुख माँडविया ने केतन, अंबरीश व श्वेता को केसरिया खेस पहना कर भाजपा में शामिल किया।

केतन ने यहां कहा कि 26 अगस्त 2015 को जीएमडीसी मैदान पर हुई हिंसा के लिए दिनेश बामणिया जिम्मेदार है। दिनेश ने ही मंच से पाटीदार कार्यकर्ताओं को फोन करके हिसां फैलाने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button