हरभजन सिंह ने धोनी की बैटिंग को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- अब पहले जैसा नहीं रहा धोनी

भारत और NEW ZEALAND के बीच RAJKOT पर खेले गए दूसरे T-20 में TEAM INDIA को 40 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, हार के बाद HARBHAJAN SINGH ने धोनी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि माही का अंदाज अब पहले जैसा नहीं रहा।
भारत के इस पूर्व लेग स्पिनर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा, धोनी का बैटिंग करने का जो अंदाज है, अब वो अंदाज नहीं है कि वे जब चाह लें, तो छक्का मार दें। ईश सोढ़ी के ओवर में छक्का मारने के बाद धोनी सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, जब सिंगल नहीं मिल रहा था तो बड़ा हिट मारने की कोशिश करनी चाहिए थी। क्योंकि बड़ा हिट मारना उनकी ताकत है।
इसे भी पढ़े: अपने कप्तान को टीम इंडिया ने बनाया ‘भूत’ ऐसे मनाया बर्थ-डे
ऐसे में अगर आप सिंगल लेने जाते हो, जो आपकी ताकत नहीं है तो चीजें आपके पक्ष में नहीं जाएंगी। विराट को उन 10-12 गेंदों में स्ट्राइक नहीं मिली। इसके चलते किसी भी बल्लेबाज की लय टूटेगी। ऐसे में विराट का दबाव में आकर आउट होना लाजिमी था। धोनी ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए थे, जो टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया। कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने हाथ भी दिखाए लेकिन तब तक मैच खत्म हो चुका था।