भाई की शादी में सपना चौधरी का डांस देख फैंस हुए खुश, वीडियो हुआ वायरल

भाई की शादी में सपना चौधरी ने ऐसे ठुमके लगाए कि मेहमान दीवाने हो गए। अगर आप भी वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।शनिवार को मशहूर सिंगर डांसर सपना चौधरी के भाई करन चौधरी की शादी हुई। शादी में सपना ग्लैमरस लुक में नजर आईं, वहीं बारात के समय सपना के डांस ने कहर ढहा दिया।
सपना चौधरी ने डार्क पिंक कलर का लहंगा और लाइट ब्लू कलर की ओढ़नी पहनी रखी थी। वहीं बारात में जब सपना चौधरी डांस करने लगी तो तालियां गूंज उठी, भाई करन भी बहुत खुश हुए।
शादी में बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहे अर्शी खान, महजबीं और आकाश ददलानी भी नजर आए। वहीं सपना के भाई की शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। प्रदेश भर से भी कई जानी मानी हस्तियां नजर आईं।
बता दें कि आजकल सपना चौधरी कामयाबी के शिखर पर हैं। बिग बॉस 11 से बाहर होने के बाद सपना चौधरी को बॉलीवुड से कई ऑफर मिले। इसके अलावा देश भर में उनके शो हो रहे हैं।