Happy New Year 2020: इन मैसेज से नए साल को बनाये और भी यादगार, दोस्त कभी ना भूल पायें

नया साल अपने जीवन के लक्ष्यों के बारे नए सिरे से सोचने और उसे पाने के लिए काम शुरू करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है। ये साल का वो समय होता है जो एहसास दिलाता है कि भले ही आप बीते साल कुछ खास हासिल न कर सके हों, लेकिन अब भी ज़िंदगी में बहुत कुछ हासिल करने लिए बचा है और आने वाले 365 दिनों में आपको कई नए अवसर भी मिलेंगे। चाहे वो फिटनेस और सेहतमंद ज़िंदगी की ओर बढ़ना हो, या फिर कोई नया स्पोर्ट खेलना शुरू करना हो, या साल नए मौकों से भरपूर होगा।  

साथ ही नया साल दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का भी दिन होता है। सभी लोग अपने करीबी लोगों के साथ नए साल का खुशी से स्वागत करते हैं। पार्टी से लेकर घर सजाने, खाने पीना करने तक, सभी लोग इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। बस एक ही चीज़ है जो सबसे मुश्किल होता है। वह है अपनी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों  के लिए नए साल पर शुभकामनाएं लिखना, जिससे वह समझ सकें कि आप उन्हें कितना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: नए साल पर BSNL का और भी धमाकेदार प्लान, अब मिलेगा 120GB डेटा

अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के लिए खूबसूरत और प्यारे संदेश लिखने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ प्यार भरे कोट्स, मेसेज और तस्वीरें जिन्हें आप व्हॉस्टएप या एसएमएस के ज़रिए भेज सकते हैं।

इन रिश्तों को यूं ही बनाए रखना

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना

बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का

बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना

नए साल की बहुत शुभकामनाएं!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं

कोई मुझसे पहले न बोल दे

इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!

Happy New Year 2019

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर

बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम

करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर

Happy New Year 2019

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर

सफलता और खुशियां मिले भरपूर

पूरी हो आपकी सारी आशाएं

नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

Happy New Year 2019

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी 

सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन

इन ही दुवाओं के साथ आपको

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy New Year 2019

भूल जाओ बीता हुआ कल

दिल में बसा लो आने वाली पल

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल

Happy New Year 2019

नया साल आया बनके उजाले

खुल जाएं आप की किस्मत के ताले

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले

चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले

Happy New Year 2019

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने ये पैगाम भेजा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button