हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन जरुर करें ये काम

मंगलवार को हनुमानजी की विशेष कृपा दृष्टि रहती है। आईये हम आपको बताते है कुछ उपाय जिनसे होंगे हनुमानजी खुश और आपको मिलेगी सुख – समृद्धि।

जानिये क्या है वो उपाय :

1. मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाये और बंजरंग बाण का पाठ करें।

2. गुलाब की माला और इत्र चढावें, हनुमान जी खुश होंगे।

3. समस्याओ के निवारण के लिए राम रक्षा स्त्रोत्र का जप करें।

4. मंदिर जिसमे राम या हनुमान की मूर्ति हों, वहां एक घी और एक तेल का दीपक जलाएं तथा हनुमान चालीस का पाठ करें।

5. जिन्हें बुरे सपने आते हों हनुमान जी के पैरो में फिटकरी रखें और अपने सिरहाने भी रखें।

6. हर मंगलवार को मीठा पान चढ़ाएं।

7. अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है तो पीपल के 11 पत्तो पर श्रीराम नाम लिखें। ऐसा हर मंगलवार और शनिवार को करें।

Back to top button