Hania Aamir के शो Kabhi Main Kabhi Tum की टीवी पर हुई वापसी
पाकिस्तानी ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ इस साल के सुपरहिट शोज में से एक रहा है। शरजीना और मुस्तफा की रोमांटिक जोड़ी को देश से लेकर विदेश तक में दर्शकों से प्यार मिला है। इस ड्रामा में रोमांस से लेकर फैमिली ड्रामा जैसी कई चीजें देखने को मिली थी। शो में दोनों की कमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था।
शो की कहानी एक लापरवाह शख्स मुस्तफा और एक काबिल और तेज तर्रार लड़की शरजीना की लव स्टोरी है, जिन्हें उनके घर से निकाल दिया जाता है। नवंबर में इसकी आखिरी एपिसोड के बाद फैंस काफी नाराज हो गए थे और इसके दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे। अब मेकर्स ने भी दर्शकों की डिमांड बड़ा ऐलान कर दिया है।
कभी मैं कभी तुम की हुई वापसी
शो के मेकर्स ने फैंस की तरफ से हो रही लगातार डिमांड को देखते हुए इसकी कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जी हां, अब ऑडियंस को शरजीना और मुस्तफा की मस्ती भरी नोक-झोंक के नए एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। नवंबर में शो बंद होने के बाद, दर्शकों की आंखों नम हो गईं थी। फिलहाल KMKT के दूसरे सीजन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ARY डिजिटल ने हाल ही में खुलासा किया कि शो चैनल पर शानदार वापसी करने वाला है।
इस तारीख से उठा पाएंगे ड्रामा का मजा
31 दिसंबर 2024 से टेलीकास्ट हो रहे शो कभी मैं कभी तुम को आप रोज रात 10 बजे से देख पाएंगे। एआरवाई डिजिटल के इंस्टाग्राम पोस्ट के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए बताया, ‘कभी मैं कभी तुम जनता की मांग पर वापस आ गया है! प्यार, जुनून और भावनाओं की मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी देखें। इस ऐलान फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
क्या चल रही शो की कहानी?
बता दें कि शो में शरजीना और मुस्तफा की कहानी दिखाई जा रही है। शो में दिखाया कैसे दोनों की शादी होती है और फिर उनके बीच प्यार बढ़ता है और गहरा होता है। हालांकि शादी के बाद उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें घर से भी निकाल दिया जाता है जिसके बाद वो नई जिंदगी शुरुआत करते हैं। इस दौरान पैसों की तंगी के कारण दोनों के बीच थोड़े मन-मुटाव भी देखने को मिले थे।