लोगों को दीवाना बना रहा हैं हनी सिंह और नुसरत भरूचा का ये गाना, मिले 400 M व्यूज

लंबे समय बाद रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के किसी गाने ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. हनी सिंह का ट्रैक सइयां जी को यूट्यूब पर 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में हनी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharuccha) नजर आई थीं. नुसरत ने गाने में अपने मूव्स से हर किसी को दीवाना बना दिया.

https://www.instagram.com/p/CO2xAasF6Gh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3bd15f53-5eeb-411f-a491-464390b66416

गाने को मिली जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नुसरत ने कहा कि हनी सिंह और मैंने पहले भी कई गानों पर काम किया है और सारे हिट रहें लेकिन इस तरह से मेरा उनके साथ पहला अलबम सॉन्ग था. सइयां जी को 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और यह एक खास पल है.

बता दें कि यह गाना जनवरी, 2021 में रिलीज किया गया था. गाने रिलीज के साथ ही धूम मचाने लगा और अब तक इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी हनी नुसरत की फिल्म के लिए छोटे छोटे पेग, दिल चोरी, केयर नहीं करदा जैसे गानों गा चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CKQ-G-rFBGW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=578fdd23-4b73-4ee1-ac08-5a7f6abeed79

वर्कफ्रंट
नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म छलांग थी जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उसमें ‘छोरी’, ‘हुड़दंग’, ‘जनहित में जारी’ ‘रामसेतु’ और ‘गूगली’ शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button