हमास ने रिहा किए तीन इजरायली बंधक, IDF ने की पुष्टि

इजरायल की सेना ने कहा कि तीनों का प्रारंभिक चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा। जिन इजरायली बंधकों को आज हमास ने रिहा किया, उनमें ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन शामिल हैं। बताया जाता है कि तीनों बंधकों को नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों द्वारा नुसेरात के केंद्रीय शहर में सैकड़ों फिलिस्तीनियों के सामने मंच पर लाया गया था।

पहले भी दो बंधकों को किया गया रिहा

जानकारी दें कि इससे पहले दिन में दक्षिणी गाजा शहर राफा में दो अन्य बंधकों को रिहा कर दिया गया। उनकी पहचान ताल शोहम (40) और एवेरा मेंगिस्टू (39) के रूप में की गई है। वहीं, छठे बंधक को कुछ समय में रिहा किया जाना है।

बंधकों को हमास के लड़ाकों ने किया था अगवा

बता दें कि आज रिहा हुए ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन को हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर, 2023 को अगवा कर लिया था। इसी दिन हमास ने इजरायल पर हवाई हमाल किया, था जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में हमास पर हमला बोला था।

छठे बंधक की रिहाई बाकी

बता दें कि 36 वर्षीय हिशाम अल-सईद को गाजा शहर में रिहा किए जाने की उम्मीद थी। अल-सईद और मेंगिस्टू को हमास ने तब से बंधक बना रखा है, जब वह करीब एक दशक पहले गाजा में घुसे थे। जानकारी दें कि ये छह लोग 33 लोगों के समूह में से अंतिम जिंदा बंधक हैं, जिन्हें 19 जनवरी को प्रभावी हुए युद्धविराम समझौते के पहले चरण में मुक्त किया जाना है।

Back to top button