बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए घर में ही बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं हेयर सीरम

मानसून सीजन में बालों से जुड़ी समस्याएं बहुत ही आम हो जाती हैं। उमस के चलते बाल शैंपू करने के दूसरे ही दिन चिपचिपे नजर आने लगते हैं, साथ ही बहुत ज्यादा मात्रा में टूटते- झड़ते भी हैं। इस मौसम में अगर आपने सही तरीके से केयर नहीं की, तो ये सारी प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती हैं। हेयर केयर की शुरुआत बेशक शैंपू और कंडीशनर के सही अप्लाई करने से होती है, लेकिन सिर्फ धोते वक्त ही नहीं, बालों को धोने के बाद भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है, जिसमें शामिल है हेयर सीरम। 

हेयर सीरम बालों की क्वॉलिटी ठीक करने का काम करते हैं। इनसे बालों की चमक और मजबूत बढ़ती है। जड़ें मजबूत हों, तो बाल कम मात्रा में टूटते हैं। हेयर सीरम आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ये बहुत महंगे आते हैं, तो आज हम आपको घर में ही नेचुरल चीजों की मदद से कैसे हेयर सीरम तैयार किया जा सकता है, इसकी रेसिपी बताएंगे।  

होममेड हेयर सीरम बनाने का तरीका

सामग्री–  चावल- 1 चम्मच, अलसी के बीज- 1 टीस्पून, मेथी दाना- 1.5 टीस्पून, करी पत्ता- 10-12 , पानी- 2 कप, नारियल तेल- 1 चम्मच

विधि

एक पैन में सबसे पहले पानी उबलने के लिए रख दें।
एक उबाल आते ही इसमें एक चम्मच कच्चा चावल डालें।
फिर इसमें एक चम्मच अलसी के बीज डालें।
अब बारी है इसमें मेथी दाने डालने की।
उसके बाद करी पत्ता डालें।
सारी चीजों को 5 मिनट तक उबलने दें।
इसके बाद एक कटोरी में इसे छानकर निकाल लें।
इसमें एक चम्मच के लगभग नारियल तेल मिलाएं।
सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसे किसी बॉटल में भर लें।
बाल धोने के बाल इस सीरम का इस्तेमाल करें।
लगातार इस्तेमाल से कुछ ही महीनों में बालों की चमक तो बढ़ेगी ही, साथ ही उनकी ग्रोथ भी तेज होगी।

Back to top button