मेहंदी से बने हेयर मास्क इस्तेमाल करने से चंद दिनों में लौट आएगी बालों की खोई चमक

अगर बात बालों की देखभाल की आती है, तो मेहंदी कुदरत का एक खूबसूरत वरदान (Natural hair care) साबित होती है। सदियों से इसका इस्तेमाल बालों को रंगने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी आपके बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें चमकदार और मुलायम भी बना सकती है? जी हां, गर्मियों में धूप या मानसून में उमस के कारण बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा प्रदूषण से भी हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में, मेहंदी का हेयर मास्क (DIY heena hair mask) आपके बालों को नेचुरल ऑयल से भरपूर बनाकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाने का काम करता है। आइए आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका।

चमकदार और मुलायम बालों के लिए मेहंदी हेयर मास्क

सामग्री:

मेहंदी पाउडर- 1 कटोरी

एलोवेरा जैल- आधा कटोरी

गुलाब जल- 3 बड़े चम्मच

शहद- 2 बड़े चम्मच

नींबू का रस- 1 नींबू का

पानी- जरूरत के मुताबिक

बनाने की विधि:

मेहंदी हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में मेहंदी पाउडर लें और इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल, शहद और नींबू का रस मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला कर लें।

अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रखें कि आपके बालों पर ये हेयर मास्क अच्छी तरह से अप्लाई हो जाए।

इस हेयर पैक को अपने बालों पर लगभग 35-45 मिनट तक लगाकर रखें। ध्यान रहे कि इस पैक को ज्यादा देर तक न लगाएं और ना ही इसे सूखने दें, नहीं तो आपके बालों पर मेहंदी का रंग चढ़ सकता है।

इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके लिए आप चाहें तो एक माइल्ड शैम्पू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Back to top button