Haier C90 और C95 स्मार्ट टीवी OLED पैनल, Dolby Vision IQ, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ लॉन्च

Haier ने दो नए 4K OLED TV – Haier C90 और Haier C95 लॉन्च किए हैं। दोनों टीवी Google TV OS और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए Dolby Vision IQ और साउंड के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। Haier C90 स्मार्ट टीवी को 55-इंच, 65-इंच, और 77-इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Haier C95 टीवी को 55-इंच और 65-इंच के मॉडल में पेश किया है।

यहां हम आपको हायर के इन दोनों स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Haier C90 और C95 की कीमत
Haier के दोनों ही टीवी की सेल शुरू हो चुकी है। इन्हें Haier India की वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉम वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Haier C90 स्मार्ट टीवी को भारत में 1,29,990 रुपये और Haier C95 को 1,56,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

Haier C90 और C95 की खूबियां
Haier के दोनों 4K OLED पैनल वाले टीवी Dolby Vision IQ और HDR 10+ सपोर्ट करते हैं। Haier C90 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और Haier C95 स्मार्ट टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। Haier के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में AMD Freesync Premium का भी सपोर्ट दिया गया है, जो स्क्रीन टीयरिंग के जोखिम को कम करता है। वहीं, C95 में कंपनी ने ALLM (Auto Low Latency Mode) और VRR (Variable Refresh Rate) का भी सपोर्ट दिया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

ऑडियो सपोर्ट की बात करें तो इस टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम मिलता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही क्लियर ऑडियो के लिए इनमें dbx-tv टेक्नोलॉजी भी दिया गया है। Haier C95 की बात करें तो इसके 65 और 55 इंच वाले मॉडल में Harman Kardon के स्पीकर मिलते हैं, जो 50 वाट का साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं। दूसरी ओर 77 इंच वाले Haier C90 टीवी में 65W साउंड आउटपुट मिलता है।

सोलर चार्ज वाला रिमोट
Haier के दोनों टीवी Google TV सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें ऐप्स के लिए Google Play लाइब्रेरी का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HAICAST, Chromecast, Bluetooth Sound Cast, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के टीवी 3GB RAM और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इन टीवी के साथ दिए जाने वाला रिमोट सोलर चार्ज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रिमोट में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।

Back to top button