केरल लव जिहाद: सुप्रीम कोर्ट पहुंची हदिया, दर्ज करवाएगी अपना बयान

केरल लव जिहाद मामले में हदिया सोमवार दोपहर को सुप्रीम कोर्ट पहुंची जहां वो अपना बयान दर्ज करवाएंगी। हदिया मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने अपना बयान देगी। हदिया इसके लिए रविवार को ही कच्चि से दिल्ली पहुंची थी। मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने के लिए लव जिहाद का सहारा ले रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।
हदिया अदालत को बताएगी कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है या उसे इसके लिए बाध्य किया गया है? निचली अदालत ने हदिया का बयान लेने का उसके पति का अनुरोध ठुकरा दिया था।
इसे भी पढ़े: जनधन खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर…
शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले युवती ने बताया था कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है।
एनआईए ने पिछले 28 महीने के दौरान केरल में अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है।





