जेटली ने GST को एक बार फिर बताया साहसिक कदम और कहा गुजरात के नतीजो से हो जायेगा PROVE
भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यूएस में जीएसटी, नोटबंदी को साहसिक कदम बताया और कहा कि इनके लिए विश्वभर ने भारत को सराहा। जेटली ने कहा कि पिछले तीन सालों से देशभर में आर्थिक मंदी थी और बावजूद इसके भारत विकास कर रहा था और इसी का आगे फायदा उठाने के लिए ऐसे मजबूत कदम उठाए गए।
जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी को सपोर्ट किया लेकिन पार्टी इसको मुद्दा बनाकर विरोध कर रही है। जेटली ने भरोसा जताया कि नोटबंदी के बाद जैसे यूपी चुनाव में भाजपा को जीत मिली वैसे ही जीएसटी के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी जीत होगी।
इसे भी देखें:- राम रहीम ने अब जेल में ही शुरू किया ये काम, रोज का है कुछ ये रूटीन
जेटली ने बताया कि उन्होंने H1B वीजा को लेकर अपनी चिंताएं यूएस को बता दी हैं और कहा है कि इस वीजा पर भारत से आने वाले लोग काफी पढ़े-लिखे होते हैं और यूएस की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में योगदान देते हैं। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यूएस दौरा काफी अच्छा रहा और दोनों देशों ने रिश्ते मजबूत करने पर जोर दिया है।