‘GST भरना पड़ेगा!’ लड़के ने सड़कों पर घूम-घूमकर किया प्रैंक, बुरी तरह हुआ ट्रोल

आम आदमी पर टैक्स की मार से वो हमेशा परेशान रहता है. जीएसटी भी ऐसा ही एक टैक्स है. हाल ही में एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर ने टैक्स को लेकर ही लोगों के साथ प्रैंक किया. वो सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को बोलने लगा कि अगर वो रोजमर्रा की छोटी-मोटी चीजों को अंजाम देंगे, तो उनके ऊपर जीएसटी लगेगा. जैसे शर्ट के बटन खुले रखने पर या फोन को दाएं हाथ में पकड़ने पर जीएसटी लगेगा! शख्स को बुरी तरह ट्रोल किया गया, जिसके बाद उसने वीडियो तो डिलीट कर ही दिया, साथ ही दूसरा वीडियो बनाकर सफाई भी दे डाली.

इंस्टाग्राम यूजर आर्यन कटारिया (@katariaaryann) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो अक्सर प्रैंक वीडियोज या चैलेंज वाले वीडियोज बनाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें वो लोगों के साथ प्रैंक करने के लिए रोड पर निकले हैं. मगर शायद उनका प्रैंक उन्हीं पर भारी पड़ गया. पहले आपको बताते हैं कि उनका प्रैंक क्या था. दरअसल, वो रोड पर आम लोगों के बीच जाकर उनसे मजाक कर रहे थे. लोग जो भी काम कर रहे थे, आर्यन उन्हें करने से रोकते हुए कह रहे थे कि उनको जीएसटी भरना पड़ेगा. जैसे कोई व्यक्ति शर्ट के बटन खोला था, तो उससे उन्होंने बोला कि बंद कर लो, नहीं तो जीएसटी भरना पड़ेगा. वहीं किसी ने फोन को दाएं हाथ में पकड़ा था, तो उन्होंने कहा कि इस हाथ में पकड़ने से जीएसटी लगता है.

लड़के ने नए वीडियो में दी सफाई
बस फिर क्या था, लोगों ने समझ लिया कि वो सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. इस बात से आर्यन इतना परेशान हुए कि उन्होंने पहले तो उस वीडियो को डिलीट किया, और उसके बाद एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उस वीडियो को लेकर उन्होंने सफाई दी. उन्होंने बताया कि किसी राजनीतिक पार्टी ने उन्हें वो रील बनाने को नहीं कहा था, वो बीजेपी सपोर्टर हैं और उसे वोट भी करते हैं. वो बीजेपी या सरकार के नियमों की आलोचना नहीं कर रहे हैं, ये वीडियो उन्होंने सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था.

Back to top button