Birthday पार्टी से लौट रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा

पंजाब में भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार युवक जन्मदिन की पार्टी से वापिस लुधियान से जालंधऱ की ओर आ रहे थे कि रास्ते में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक युवकों की पहचान पंकज निवासी गांव महिसमपुर फिल्लौर व दूसरा युवक दीपक बग्गा निवासी जालंधर का रहने वाला था जोकि टेक्सी ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि जब युवक लुधियाना से जालंधर की ओर आ रहे थे उनकी कार डिवाइडर पार कर गई जिससे के चलते दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई यह भयानक हादसा हो गया।

Back to top button