दर्दनाक हादसा: अधेड़ की मौके पर मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मेरठ के खरखौदा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मेरठ जनपद में मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्बा खरखौदा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव किसौली निवासी नरेंद्र (55) पुत्र जीत सिंह रविवार को देर शाम बाइक से बुलंदशहर से लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में आ रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा खरखौदा की ओर चला तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर आमने-सामने की होने के कारण नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। वहीं, सोमवार सुबह मृतक के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।