सबको अपनी उंगलियों पर नचाने वाली दादी ने पोती की कर दी जबर्दस्त बेइज्जती, वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

सोशल मीडिया (Social Media) पर दादी-पोते के वीडियो (Trending Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसे कई अकाउंट हैं, जिन पर दादी-पोते की जबर्दस्त बॉन्डिंग वाले वीडियो शेयर किए जाते हैं. लाखों लोग दादी-पोते की ऐसी जोड़ियों के फैन हैं. हाल ही में एक स्वैगर दादी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपने पोते की खतरनाक बेइज्जती कर रही हैं.

दादी नाचती नहीं, नचाती हैं

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को विभोर फिटनेस (Vibhor Fitness) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर विभोर अक्सर अपनी दादी के साथ बनाए हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो (Funny Video) में विभोर अपनी दादी से पूछते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार डांस कब किया था. लेकिन उनका जवाब सुनकर पोता सन्न रह गया.

https://www.instagram.com/reel/CQVUxG8AyPY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=676111a2-a39a-4f61-b5c4-e44abf2faebc

दादा को 24 घंटे नचाती थीं दादी

दादी ने वीडियो में बताया कि वे नाचती नहीं, बल्कि नचाती हैं. फिर पोते ने उनसे मजाक (Funny Video) में पूछा कि क्या वे दादा को भी नचाती थीं. इस पर दादी ने जवाब दिया कि दादा को तो वे 24 घंटे नचाती थीं. दादी ने पोते से यह भी कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी डांस नहीं किया लेकिन उंगलियों पर नचाना खूब जानती हैं.

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

1 लाख 75 हजार लोग दादी पोते का यह वायरल वीडियो देख चुके हैं. इस वीडियो पर आने वाले कमेंट्स में हर कोई दादी-पोते की गजब बॉन्डिंग और दादी की क्यूटनेस का दीवाना हुआ जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि दादी के स्वैग (Swagger Dadi) के आगे बाकी सब फेल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button