यूपी में सरकारी नौकरी की बहार, 7900+ पदों पर बंपर भर्ती; जल्द जारी होगी अधिसूचना

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए लेखपाल बनाने का शानदार मौका हैं। राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)को प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें सभी मंडलों और जिलों के खाली पदों को शामिल किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इन सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे।
जनवरी से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, लेखपाल भर्ती के लिए विज्ञापन जनवरी महीने में जारी हो जाएगा और साथ ही जनवरी महीने से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ है कि यह भर्ती पीईटी (PET) के साथ आएगी या फिर बिना पीईटी के आएगी।
आयोग ने शार्ट लिस्ट कर जारी किया परिणाम
प्रदेश में सहायक लेखाकार व लेखाकार के 1828 पदों व कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर चल रही भर्ती में आवेदक सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार (24 दिसंबर) को जारी किया है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि सहायक लेखाकार व लेखाकार भर्ती में 5169 व कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के लिए 4746 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि कार्यक्रम, शुल्क जमा करने की सूचना अलग से वेबसाइट पर दी जाएगी।
लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
यूपी लेखपाल भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, उम्मीदवार को UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test) भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। PET स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की आयु में छूट मिलेगी, जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की आयु में छूट दी जाएगी।
लेखपाल भर्ती की चयन प्रक्रिया
PET (Preliminary Eligibility Test) में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके अनुसार उन्हें लेखपाल पद पर नियुक्त किया जाएगा।