हरियाणा सरकार ने HTET को लेकर लिया बड़ा फैसला

हरियाणा सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा में अब हरियाणा टीचर्स एलिजिबल टेस्ट (HTET) लाइफ टाइम वैलिड हो गया है। जिससे हरियाणा में एचटेट पास कर चुके अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही जारी प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि इसके अतिरिक्त, यह भी निर्णय लिया गया है कि इस अधिसूचना की तिथि को समाप्त हो चुके राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा/हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण-पत्रों को इस अधिसूचना के जारी होने के पश्चात अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापनों के लिए वैध माना जाएगा।
देखें आदेश-
