महिला सेफ्टी के लिए सरकार ने लॉन्च किया SHe-Box Portal
महिलाओं की सेफ्टी को देखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ही इस तरह के मामलों की शिकायत की जा सकती है। इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में यौन उत्पीड़न की शिकायतों की रिपोर्टिंग और उन पर तत्काल एक्शन प्रक्रिया शुरू करना है। शिकायत दर्ज करने के लिए SHe-Box पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करते हैं। यहां बताने वाले हैं।