इन पदों के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, जाने क्या हैं आवेदन की आखिरी तारीख

अगर आप नौकरी खोज रहे हैं, तो आपके लिए कई पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, रेल मंत्रालय के नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियां निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए nrti.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 39 है।  जिनमें प्रोफेसर के पांच पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 10 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर की 15 रिक्तियां,  डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर की एक रिक्ति,  जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर व असिस्टेंट लाइब्रेरियन की एक-एक रिक्ति शामिल है। इसके अलावा,  असिस्टेंट रजिस्टरार, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट व जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए दो-दो रिक्तियां निकाली गई हैं।

इन सभी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। इसलिए, अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें। जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री मांगी गई है। उसी तरह, असिस्टेंट रजिस्टरार पद के लिए  55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री मांगी गई है। विस्तृत डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें।

 

 

 

Back to top button