अभी अभी: 3 लाख युवाओं के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जापान में मिलेगी जॉब ट्रेनिंग, जापान उठाएगा खर्चा

युवाओं को रोजगार के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने अपने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत युवाओं को जापान भेजने का फैसला किया है। जिसके तहत ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए 3-5 साल तक युवा जापान में रहकर ट्रेनिंग हासिल करेंगे । 50 हजार युवाओं को वहीं नौकरी भी मिलेगी ।
केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया कि स्किल ट्रेनिंग के दौरान आने वाला खर्चा जापान सरकार उठाएगी । धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भारत सरकार और जापान सरकार के बीच इस समझौते को लेकर एक MoC जल्द ही साइन होगा । जिसके तहत टेक्निकल इन्टरन ट्रेनिंग प्रोग्राम TITP के तहत युवाओं को जापान भेजा जाएगा । बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान 16 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर जापान जाएंगे, उसी दौरान दोनों देशों के बीच MoC साइन होगा ।
इसे भी पढ़े: अब सांसद बनने की राह पर देश की ये सबसे सुंदर रॉयल लेडी
.jpg)
धमेंद्र प्रधान ने बताया कि TITP सरकार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और साथ ही देश के युवाओं के रोजगार के लिए बड़ा कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत 3-5 साल की जॉब ट्रेनिंग के लिए तीन लाख युवाओं को जापान भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि युवाओं को अगले तीन सालों तक जापानी फाइनेंसियल मदद पर जापान भेजा जाएगा ।
धमेंद्र प्रधान के मुताबिक, करीब 50 हजार युवाओं को जापान में ही नौकरी भी मिलेगी । युवाओं का सेलेक्शन जापानी कंपनियों द्वारा अपने हिसाब से किया जाएगा । साथ ही कहा कि जब वे जापान से लौटकर भारत आएंगे तो वे अपने यहां की कंपनियों के साथ काम करेंगे ।





