गोरखपुर: नाथपंथ पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 14 से, सीएम करेंगे उद्घाटन

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नाथपंथ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 14 और 15 सितंबर को होगा। समरस समाज के निर्माण में नाथपंथ का अवदान विषय पर होने वाले इस सेमिनार का उद्घाटन 14 सितंबर को दीक्षा भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय और हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में देश व विदेश से 200 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। सेमिनार के संयोजक व राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार उपाध्याय व आयोजन सचिव डाॅ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले दिन चार सत्र होंगे।

सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र से शुरुआत होगी। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव भाषा जितेंद्र कुमार और लोकपहल के संयोजक डॉ. विजय कुमार सिंह होंगे।

पहले दिन प्रथम तकनीकी सत्र में नाथ सिद्ध परंपरा एवं साधना विषय पर, दूसरे में नाथ सिद्ध परंपरा एवं साधना, तीसरे सत्र में नाथपंथीय विश्वकोष और चौथे तकनीकी सत्र में नाथपंथीय साहित्य में सामाजिक समरसता विषय पर नाथपंथ के विशेषज्ञ वक्तागण राय रखेंगे।
दूसरे दिन 15 सितंबर की सुबह 10 बजे स्वतंत्रता आंदोलन में नाथ पंथ का अवदान विषय से पांचवें तकनीकी सत्र की शुरुआत होगी। इसके बाद नाथपंथ का वैश्विक प्रदेय विषय पर छठवां सत्र होगा। दोपहर बाद समापन सत्र के साथ ही सेमिनार का समापन होगा।

कार्यक्रम के समन्वक महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ के उपनिदेशक डॉ. कुशलनाथ मिश्र और आयोजन सचिव संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी हैं।

Back to top button