गोरखपुर: एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में गोरक्षनगरी की आदित्या ने जीता कांस्य

बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक पर पदक जीतकर गोरखपुर का नाम रोशन किया है। मलयेशिया में चल रही एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में आदित्या ने जोड़ीदार जर्लिन जयातरागन के साथ महिला युगल में कांस्य पदक जीता।

एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स का आयोजन एक से आठ दिसंबर तक मलयेशिया में हो रहा है। कांस्य पदक के लिए शनिवार को मुकाबला हुआ। इसमें गोरखपुर की आदित्या यादव और तमिलनाडु की जर्लिन जयातरागन की जोड़ी ने मलयेशिया की विंग जिन और जू टंग को सीधे सेटों में 21-17 और 21-18 से हराया।

इसके साथ ही आदित्या ने टीम इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 3-2 से हराया। वहीं, फाइनल में जापान से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में टीम से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। पदक जीतने के बाद शनिवार को आदित्या के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ यादव एनईआर मुख्यालय के मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय में मुख्य कार्यालय अधीक्षक और रेलवे बैडमिंटन टीम है। घर में मां अंकुर यादव, दादा शिवचंद यादव, दादी भगवती देवी, भाई अविरल यादव और पल्लवी यादव हैं। पिता दिग्विजयनाथ यादव ने बताया कि पदक मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन उसने अच्छा प्रयास किया।

इस उपलब्धि पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्रविजय सिंह, बैडमिंटन कोच संजीत प्रधान, आरएसओ आले हैदर, जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडेय, सचिव राजीत श्रीवास्तव, रेमी चंद्र, अजीत सिंह आदि ने बधाई दी।

देश को गोल्ड दिला चुकी हैं आदित्या

इसके पहले आदित्या 2022 में ब्राजील में हुए डेफ ओलंपिक में देश को गोल्ड दिला चुकी हैं। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल जीते हैं। थाईलैंड में हुए एशिया कप में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज समेत पांच मेडल पर कब्जा जमाया था।

Back to top button