भारत में लॉन्च हुआ गूगल का UPI पेमेंट ऐप Tez, जानिए क्या है खास

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सर्च इंजन गूगल के पेमेंट सर्विस ऐप Tez (तेज) को लॉन्च कर दिया है। यह यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल मूवी टिकट खरीदने, बिल पेमेंट करने और अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि इसका नाम ‘तेज’ इसलिए रखा गया क्योंकि यह काफी तेजी से काम करती है। गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक और अमेजन भी भारत में डिजिटल पेमेंट बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।
गूगल तेज को एंड्रॉइड और iOS के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को यूपीआई से जोड़ने के लिए गूगल ने नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ करार किया है। गूगल अभी तक अपनी पेमेंट सर्विस ऐप को अमेरिका में चलाता है।
ये हैं खास फीचर्स
कंपनी का कहना है कि इसका नाम ‘तेज’ इसलिए रखा गया क्योंकि यह काफी तेजी से काम करती है।
यह ऐप अंग्रेजी के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी और तमिल जैसी स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट करती है। इसका इंटरफेस काफी साधारण है। गूगल के मुताबिक तेज के जरिए किए गए टांजैक्शन Tez Shield से सुरक्षित होंगे। यह शील्ड 24 घंटे काम करेगा ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।
सिक्का के बाद अब इंफोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, खुद को बताया ‘फ्री मैन’
गूगल के इस पेमेंट ऐप से देश में पहले से चल रहे कई वॉलेट को कड़ी टक्कर मिल सकती है। जिन कंपनियों ने अपना मोबाइल वॉलेट ऐप पहले से मार्केट में लॉन्च कर रखा है उनमें हाईक मैसेंजर, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, ऑक्सीजन, साइटरस पे, फोन पे, पेयू, इट्जकैश, जियो मनी और ओला मनी शामिल हैं।