गूगल का मेगा इवेंट आज, लॉन्च होंगे नए पिक्सल फोन
Google का आज मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है। गूगल का मेड बाय इवेंट आज रात में होगा जिसमें Pixel 9 series के तहत Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। गूगल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात के 10 बजे शुरू होगा जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब के चैनल पर किया जाएगा।
मेड बाय गूगल इवेंट से क्या हैं उम्मीदें
कहा जा रहा है कि Google Pixel 9 के अलावा Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल गूगल ने Pixel 8 Pro और Pixel Fold को लॉन्च किया था। यह पहला मौका होगा जब Pixel 9 Pro Fold को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
एक ई-कॉमर्स साइट पर Google Pixel 9 सीरीज के लिए एक वेब पेज भी लाइव हो गया है। गूगल का मेड बाय गूगल इवेंट भारत में 13 अगस्त को होगा और 14 अगस्त से फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। एक नए फोन Pixel 9 Pro XL के भी लॉन्च होने की खबर है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold को गूगल इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यूजर्स इसके लिए साइन अप कर सकते हैं।
Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold की लीक स्पेसिफिकेशन
Pixel 9 Pro के साथ 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में 16GB रैम मिलेगी। Pixel 9 Pro Fold को 6.3 इंच और 8 इंच की मेन डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसमें भी 16GB रैम मिलेगी। दोनों फोन में Tensor G4 प्रोसेसर होगा।
Pixel 9 Pro में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और अन्य दो लेंस 48-48 मेगापिक्सल के होंगे। फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।