Google का लेटेस्ट Pixel 9 स्मार्टफोन मिल रहा 15 हजार रुपये सस्ता

अगर आप स्टॉक Android वाला फोन पसंद करते हैं तो गूगल का नया Pixel डिवाइस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल इस वक्त गूगल का लेटेस्ट Pixel 9 फ्लिपकार्ट पर 15000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हालांकि इसमें बैंक और फ्लैट डिस्काउंट शामिल है। चाहे आप अपना स्मार्टफोन बदलने की सोच रहे हों या सिर्फ अपग्रेड कर रहे हों, यह जबरदस्त ऑफर Pixel 9 को किफायती दाम में अपना बनाने का शानदार मौका है। तो चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Google Pixel 9 पर डिस्काउंट ऑफर
गूगल ने Pixel 9 को भारत में 79,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि अभी डिवाइस Flipkart पर 5000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट के बाद सस्ते में मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत कम होकर 74,999 रुपये रह गई है। इतना ही नहीं फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के जरिए सीधे 10000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
स हिसाब से आप फ्लैट और बैंक डिस्काउंट के साथ फोन पर 15 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए आप फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी चेक कर सकते हैं और अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन के ऊपर डिपेंड करता है।
Google Pixel 9 के फीचर्स
गूगल के इस लेटेस्ट Pixel 9 में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है जिसके साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह डिवाइस गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Tensor G4 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 4700mAh की बैटरी मिलती है।
Google Pixel 9 के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए Google Pixel 9 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस 10.5MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है। इसके साथ ही फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।