गूगल ने इस खास तरीके से किया नए साल का स्वागत
Google हर खास मौके पर अपने डूडल को स्पेशल क्रिएट करता है। इस बार भी गूगल ने इसे स्पेशल बनाया है। गूगल ने नए साल की शुरुआत एक वाइब्रेंट और तारों से भरपूर डूडल के साथ की। डूडल में, एक शांत नीला आकाश दिखाई दे रहा है, जहां ‘गूगल’ में ‘O’ अक्षर की जगह एक चमकता हुआ सितारा दिखाई है और यहां पर ’25’ नंबर लिखा हुआ है।
ये है गूगल का न्यू ईयर डूडल
देशभर में चल रहा है सेलिब्रेशन
पूरे देश में जश्न के साथ साल 2025 का स्वागत किया। अलग-अलग शहरों में लोगों ने इस अवसर को खुशी, उत्साह और प्रार्थनाओं के साथ मनाया। साल 2025 के शुरू होते ही, सालष की पहली आरती में भाग लेने के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर भक्तों को तांता लगा रहा। इसी तरह के दृश्य तिरुपति, श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अन्य स्थानों पर भी देखे गए।
दिल्ली में हौज खास, कनॉट प्लेस और लाजपत नगर जैसी मशहूर जगहों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसी तरह पंजाब के अमृतसर में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए स्वर्ण मंदिर में एकत्र हुए। मध्य प्रदेश के भोपाल में लोग 2025 का स्वागत करते हुए सड़कों पर नाचते नजर आए। इसी तरह लखनऊ में भी लोगों ने रात 12 बजते ही नाच-गाकर जश्न मनाया।