Google Pixel 9a स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगा YouTube Premium
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-286.jpg)
Google Pixel 9a स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। गूगल अपने अफॉर्डेबल a सीरीज मॉडल को I/O इवेंट के दौरान रिलीज करती है। इस बार कंपनी ने अपने लॉन्च शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे तय समय से पहले लॉन्च करेगी। Google Pixel 9a स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
Google इन दिनों Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आमतौर पर कंपनी अपनी ‘a’ सीरीज के स्मार्टफोन को अपने एनुअल डेवलपर इवेंट I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश करती है। संभव है कि कंपनी इस बार Pixel 9a स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च कर सकती है। गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन के साथ कंपनी ग्राहकों को कई सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर करेगी।
Google Pixel 9a के साथ मिलेंगे ये फ्री सब्सक्रिप्शन
गूगल के अपकमिंग Pixel 9a स्मार्टफोन के साथ कंपनी YouTube Premium, Google One और Fitbit Premium के सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगी।
YouTube Premium: 3 महीने का सब्सक्रिप्शन
Google One (100GB): 3 महीने का स्टोरेज प्लान
Fitbit Premium: 6 महीने का सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन के साथ मिलने वाला Google One का यह प्लान AI Premium फीचर्स के साथ नहीं आएगा। Google अपने फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ ये सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
Google Pixel 9a की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.285-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स होगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का GN8 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।
यह अपकमिंग फोन में Pixel 9 सीरीज वाला ही Google Tensor G4 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। अपकमिंग Pixel 9a स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। गूगल ने पिछले साल अगस्त में Pixel 9 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किए हैं।
Google Pixel 9a संभावित लॉन्च डेट
Pixel 9a का ग्लोबल लॉन्च 26 मार्च 2025 को होने की उम्मीद है। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर 19 मार्च 2025 से शुरू हो सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसे 499 डॉलर (करीब 52,999 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।