Google Pixel 8a पर मिल रही है 20 हजार से ज्यादा की छूट

अगर आप Pixel के क्लीन UI के फैन हैं और बिना ज्यादा खर्च किए इसे खरीदना चाहते हैं। तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। Pixel 8a फ्लिपकार्ट पर 20,250 रुपये की भारी कीमत में कटौती के साथ उपलब्ध है। फिलहाल, ये स्मार्टफोन 40,000 रुपये से कम में 28% फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI और अन्य बेनिफिट्स भी इस पर दिए जा रहे हैं। आफको बता दें कि Google Pixel 8a को 2023 में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और ये शानदार कैमरा, क्लीन Android एक्सपीरियंस और बेहतरीन डिस्प्ले ऑफर करता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि Pixel 8a पर इस शानदार डील को कैसे हासिल करें। तो हम यहां आपको फोन पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Google Pixel 8a पर मिल रही डील
Google Pixel 8a की कीमत फ्लिपकार्ट पर 15,000 रुपये कम कर दी गई है, जिससे ये 37,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, खरीदार SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5,250 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और केवल 3,167 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का फयदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है, आप Pixel 8a स्मार्टफोन को 32,749 रुपये तक कम कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही आप अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करके 23,600 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं।
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 8a में 6.1-इंच डिस्प्ले है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। फोटोग्राफी के लिए, डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।
Pixel 8a Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है और इसकी बैटरी 4,492mAh की है। ये Magic Editor और Audio Magic Eraser जैसे AI-पावर्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ आता है। लेटेस्ट Android अपडेट में Circle to Search, AI-पावर्ड Pixel Call Assist, Audio Emoji, और नए फीचर्स भी शामिल हैं।